जशपुर : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 ; मतदाता सूची का हुआ प्रारंभिक प्रकाशन, प्रकाशन में प्राप्त शिकायत का निराकरण 28 नवम्बर तक

जशपुर : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 ; मतदाता सूची का हुआ प्रारंभिक प्रकाशन, प्रकाशन में प्राप्त शिकायत का निराकरण 28 नवम्बर तक

जशपुर, 29 अक्टूबर 2024/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों एवं सेवा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 का प्रारंभिक प्रकाशन आज 29 अक्टूबर 2024 को किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, सहायक अधीक्षक जिला निर्वाचन शाखा राजेन्द्र चौहान एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों एवं सेवा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 का प्रारंभिक प्रकाशन जिला कार्यालय जशपुर व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं विधानसभा क्षेत्र क्रं. 12-जशपुर (अ.ज.जा.), 13-कुनकुरी (अ.ज.जा.), 14-पत्थलगांव (अ.ज.जा.) के सभी मतदान केन्द्रों के सूचना पटल पर प्रारूप में कर दिया गया है।

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों एवं सेवा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 का प्रारंभिक प्रकाशन के संबंध दावा-आपत्ति प्रस्तुत किये जाने हेतु नये मतदाता जोड़ने के लिए फॉर्म-6, मतदाता सूची से नाम विलोपित करने के लिए फॉर्म-7 तथा मतदाता परिचय पत्र में संशोधन, स्थानांतरण, दिव्यांग, गुम हो जाने पर फॉर्म-8 भर कर प्राप्त कर सकते है। जशपुर जिले अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 673631 है। इनमें पुरूष 330765, महिला 342850, तृतीय लिंग-16 तथा सेवा मतदाताओ की संख्या 1823 पुरूष 1728 महिला 95 है। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 के कॉल कर संपर्क कर सकते है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत् मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024, समय-सीमा मे प्राप्त शिकायत का निराकरण 28 नवम्बर 2024 तक एवं विशेष अभियान के तहत् नये मतदाता जोड़ने, मतदाता सूची से नाम विलोपित करने के लिए व मतदाता परिचय पत्र में संशोधन सहित अन्य कार्य के लिए तिथियां निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि अनुसार 09 नवम्बर 2024 दिन शनिवार, 10 नवमबर 2024 दिन रविवार, 16 नवम्बर 2024 दिन शनिवार एवं 17 नवम्बर 2024 दिन रविवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जाएगा।

Jashpur