जशपुर के युवाओं ने रचा इतिहास: स्थानीय गाइड्स ने सफलतापूर्वक आयोजित किया जैम्बोरी महोत्सव

जशपुर के युवाओं ने रचा इतिहास: स्थानीय गाइड्स ने सफलतापूर्वक आयोजित किया जैम्बोरी महोत्सव

जशपुर के स्थानीय प्रशिक्षित रॉक क्लाइम्बिंग गाइड बने सुरक्षा और सफलता की मिसाल

जशपुर 28 अक्टूबर 2024/ जशपुर के देशदेखा क्षेत्र में आयोजित जशपुर जैम्बोरी महोत्सव ने पूरे राज्य में साहसिक खेलों की एक नई लहर को जन्म दिया। इस महोत्सव की खास बात यह रही कि इसे जशपुर के स्थानीय प्रशिक्षित रॉक क्लाइम्बिंग गाइड दल ने न केवल बखूबी संचालित किया, बल्कि हर पहलू में उच्च स्तर की सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया।

पहाड़ी बकरा एडवेंचर एवं जशप्योर की तरफ से 5 सदस्यीय इस दल मे जशपुर जिले के प्रथम इंटरनेशनल रॉक क्लाइम्बिंग गाइड रवि सिंह की प्रमुख भूमिका रही। रवि के साथ ही तेजल भगत, सचिन कुजूर, प्रतीक नायक, रीमा सिंह एवं रुशनाथ भगत ने रॉक क्लाइम्बिंग एवं एडवेंचर एक्टिविटी को अभूतपूर्व तरीके से सम्प्पन्न किया। इस महोत्सव के सफल आयोजन में प्रमुख संचालक एवं गाइड्स की सटीक योजना और प्रशिक्षित दृष्टिकोण ने एक अहम भूमिका निभाई। स्थानीय गाइड दल ने अपने अनुभव और हुनर के दम पर इस कार्यक्रम को शानदार तरीके से पूरा किया, जिससे इस आयोजन को सफल और सुरक्षित बनाने का एक नया मापदंड स्थापित हुआ है।

ज्ञातव्य रहे की जशपुर जिला प्रशासन और पहाड़ी बकरा एडवेंचर के इस अद्वितीय प्रयासों से स्थानीय युवाओं को इस प्रकार की विशिष्ट प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिला है, जिससे वे न केवल इस क्षेत्र में रोज़गार के नए अवसरों से जुड़े हैं, बल्कि साहसिक खेलों के आयोजनों में अपनी कुशलता का भी प्रदर्शन कर रहे हैं। इन गाइड्स को गत वर्ष में पहाड़ी बकरा एडवेंचर के अंतर्राष्ट्रीय रॉक क्लाइम्बिंग प्रशिक्षकों, स्वप्निल राचेलवार, अमृत होसे एवं डेव गेट्स द्वारा विशेष तौर पर तैयार की गयी रॉक क्लाइम्बिंग और सुरक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण दिया गया है, जिसके तहत वे रॉक क्लाइम्बिंग के दौरान आपात स्थिति से निपटने, उपकरणों का उपयोग करने, और प्रतिभागी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के कौशल से पूरी तरह सक्षम हो चुके हैं। जशपुर जैम्बोरी महोत्सव के दौरान, इन गाइड्स ने हर क्लाइम्बिंग रूट पर अपनी कड़ी निगरानी रखी और किसी भी संभावित खतरे को पहले ही पहचान कर उसे टालने के हर संभव प्रयास किए।

इस महोत्सव में न केवल जशपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोग, बल्कि देशभर से आए साहसिक खेल प्रेमियों ने भाग लिया। हर प्रतिभागी ने न केवल इस आयोजन का आनंद लिया बल्कि खुद को पूरी तरह से सुरक्षित भी महसूस किया। स्थानीय गाइड दल ने हर प्रतिभागी को उनकी क्षमता और अनुभव के अनुसार मार्गदर्शन प्रदान किया, जिससे किसी भी अप्रिय घटना का सामना नहीं करना पड़ा।

जशपुर के इन स्थानीय गाइड्स के प्रयासों ने इस महोत्सव को न केवल सफल बनाया बल्कि यह भी सिद्ध किया कि स्थानीय प्रतिभाओं को यदि सही दिशा और अवसर मिले तो वे किसी बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित कर सकते हैं। जैम्बोरी महोत्सव के इस शानदार और सुरक्षित संचालन ने जशपुर के साहसिक खेल पर्यटन में एक नया अध्याय जोड़ा है।

Jashpur