आरोपी अपने सहयोगी की सहायता से क्रेन एवं ट्रक के माध्यम से रोलर को उठाकर आरा, सकरडेगा रोड होते हुये झारखंड ले गया था,
पुराने चोरी के फरार आरोपी के विरूद्ध जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, प्रकरण के अन्य चार आरोपी फरार हैं, पतासाजी जारी.
आरोपी मो. तनवीर अंसारी को झारखंड पुलिस भी तलाश कर रही थी, गिरफ्तारी की सूचना दी गई है.
आरोपी मो. तनवीर अंसारी उम्र 30 साल निवासी काल्हेपाठ लोहरदगा (झारखंड).के विरूद्ध थाना बगीचा में अपराध क्रमांक 67/2024 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध दर्ज.
जशपुर/कुनकुरी. प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12 अप्रैल 2024 को प्रार्थी रामदास राम उम्र 56 साल निवासी पीडब्ल्यूडी (PWD) कालोनी बगीचा ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह वर्ष 1998 से शासकीय रोलर DRR-23740 को चलाने का कार्य करता है। इसी दौरान कुछ दिन पूर्व प्रार्थी शासकीय काम करके रोलर को चला कर सरबकोम्बो के पास पहुंचा और उसी दौरान रोलर का क्राउन टूटकर खराब हो जाने एवं चलने योग्य नहीं होने से रोलर को एक घर के सामने रोड किनारे खड़ी कर दिया था और अपने विभाग वालों को सूचना दिया था। खराब पड़े हुये शासकीय रोलर को वह समय-समय पर देखने जाता था। दिनांक 05 अप्रैल 2024 को प्रार्थी उक्त शासकीय रोलर को ग्राम सरबकोम्बो के पास देखने गया तो उक्त रोलर वहां पर नहीं था। इस संबंध में ग्राम के लोगों के पूछने पर ज्ञात हुआ कि दो दिन पूर्व एक पीला रंग का क्रेन हाईड्रा से उठाकर उक्त रोलर को ले जाना बताया गया। प्रार्थी द्वारा आस-पास एवं ऑफिस में जाकर पता करने पर उक्त रोलर के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिला। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा शासकीय रोलर DRR-23740 की चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना बगीचा में धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा उक्त चोरी की घटना में आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु एक स्पेशल टीम का गठन किया गया एवं सायबर सेल को भी संलिप्त किया गया था।
प्रकरण की विवेचना दौरान एक विश्वस्त मुखबीर से सूचना मिली कि मो. तनवीर घटना समय के दौरान अंबिकापुर, कुनकुरी एवं नारायणपुर क्षेत्र में क्रेन की आवश्यकता बताते हुये पता तलाश कर रहा था। इसी को आधार बनाकर पुलिस टीम द्वारा संदेही मो. तनवीर की पतासाजी की जा रही थी, जो काफी लंबे समय से अपने घर में भी नहीं जा रहा था। जशपुर पुलिस की टीम अनेकों बार उसके निवास में दबिश दे रही थी, किन्तु वह फरार चल रहा था।
मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल से मो. तनवीर अंसारी के रायपुर में ट्रक चलाने की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल उसे रायपुर से अभिरक्षा में लेकर थाना बगीचा में लाया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह मार्च-अप्रैल 2024 में ट्रक क्रमांक – JH 09 BB 8305 में धान लोड करने अंबिकापुर गया था, अंबिकापुर में धान नहीं मिलने पर वह वापस आ रहा था, इसी दौरान इसे सरबकोम्बो के पास रोड किनारे खड़ी एक रोलर दिखा। उक्त रोलर को क्रेन बुलाकर अपने सहयोगियों की सहायता से उठवाकर ट्रक क्रमांक – JH 09 BB 8305 में लोड कर आरा, सकरडेगा होते हुये झारखंड ले गया एवं एक मध्यस्थ व्यक्ति से उक्त रोलर की बिक्री हेतु बात किया और उसने एक कबाड़ का व्यवसाय करने वाले के पास उक्त रोलर की बिक्री करा दिया। मो. तनवीर अंसारी को बिक्री से कुल 30 हजार रूपये प्राप्त हुआ, जिसमें से 27 हजार रूपये को खर्च कर दिया है, बाकी बचे 03 हजार रूपये को पेश करने पर जप्त किया गया है। घटना में प्रयुक्त ट्रक क्रमांक –JH 09 BB 8305 का किस्त नहीं पटने पर फायनेंस कंपनी अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी मो. तनवीर अंसारी उम्र 30 साल के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर उसे दिनांक 27अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपीगण फरार हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है।
आरोपी मो. तनवीर अंसारी को झारखंड पुलिस भी तलाश कर रही थी, गिरफ्तारी की सूचना दी गई है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रामसाय पैंकरा, सहायक उपनिरीक्षक भुनेश्वर भगत, सहायक उपनिरीक्षक नसरूद्दीन अंसारी, आरक्षक 685 मुकेश पाण्डेय का योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – शासकीय रोलर चोरी करने के मामले में मुख्य आरोपी मो. तनवीर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपी के संबंध में झारखंड पुलिस से संपर्क कर और जानकारी जुटाई जा रही है कि यह इस प्रकार के कितने अपराधों में सम्मिलित रहा है, शेष फरार चार आरोपियों की सघन पतासाजी की जा रही है।