थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध सरकंडा पुलिस की कार्यवाही : पुरानी रंजिश पर वाद-विवाद कर मारपीट करने वाला आदतन आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश.

थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध सरकंडा पुलिस की कार्यवाही : पुरानी रंजिश पर वाद-विवाद कर मारपीट करने वाला आदतन आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश.

बिलासपुर, 27 अक्टूबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दुर्गेश दास शिवनंदन देवांगन पिता स्वर्गीय पूर्ण राम देवांगन अमृत 24 साल निवासी श्याम नगर लिंगियाडीह सरकंडा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक

26 अक्टूबर 2024 को रात्रि करीबन 9:45 आरोपी बब्बन सारथी एवं उसके दो साथी ने प्रार्थी को पुरानी रंजिश पर से मां बहन की गंदी-गंदी गाली देने लगा, प्रार्थी उसे मना किया तो आरोपी हाथ-मुक्का से मारपीट किया तथा घर के आंगन में खड़े मोटर साइकिल एवं रिक्षा को नुकसान पहुंचा दिए हैं। मारपीट से प्रार्थी का मुंह, दाहिना हांथ, कोहनि, कलाई में चोट लगा था। प्रार्थी की इस रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिनके द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी बब्बन सारथी उर्फ राज सारथी पिता छोटू सारथी उम्र 21 साल निवासी प्रभात चौक चिंगराजपारा थाना सरकंडा को पकड़ कर पूछताछ किया गया। घटना दिनांक को अपने साथी गणों के साथ मिलकर रात्रि के समय हमला एवं प्रार्थी के घर के पास बलपूर्वक धारदार हथियार चापड़ लहराते हुए घटना कारित करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार चापड़ को जप्त कर विधिवत दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक डिमांड पर भेजा गया है।

Crime