चोरी की बैटरी विक्रय करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त कार्यवाही : मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार… भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

चोरी की बैटरी विक्रय करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त कार्यवाही : मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार… भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

अंबिकापुर, 25 अक्टूबर / आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर पुलिस टीम द्वारा लगातार सख्ती से कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा हैं। इसी क्रम में / मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि थाना मणीपुर पुलिस टीम को दौरान पेट्रोलिंग के मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति चोरी की बैटरी लेकर बैटरी बेचने हेतु मणीपुर थाने से आगे पुलिया के पास ग्राहक की तलाश कर रहा है।

पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर मौक़े पर पहुंच कर उक्त संदेही को पकड़कर पूछताछ किया गया, संदेही द्वारा अपना नाम अंशु आत्मज इन्दर साय सोनवानी उम्र 20 वर्ष साकिन साकिन साड़बार थाना मणीपुर का होना बताया गया, संदेही के कब्जे में रखे बोरी में रखे सामान के बारे में पूछताछ किये जाने पर बोरा में 03 नग बैटरी रखना बताया, बैटरी के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर उक्त बैटरी चोरी का होना बताया गया एवं आरोपी द्वारा कबाड़ का धंधा कर उक्त चोरी की बैटरी को विक्रय करने हेतु ग्राहक की तलाश करना बताया। आरोपी द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किये जाने पर थाना मणीपुर में इस्तगासा क्रमांक 05/24 धारा 35(3) बी.एन.एस.एस. / 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Crime