चोरी करने की नीयत से गृह अतिचार करने का असफल प्रयास करने के प्रकरण में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही :  मामले का आरोपी किया गया गिरफ़्तार.

चोरी करने की नीयत से गृह अतिचार करने का असफल प्रयास करने के प्रकरण में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही :  मामले का आरोपी किया गया गिरफ़्तार.

अंबिकापुर, 24 अक्टूबर / सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर लगातार कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी दिनेश गुप्ता साकिन बेलखरिखा थाना दरिमा द्वारा दिनांक 14 सितंबर 2024 को थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 11 सितंबर 2024 को तमजीत नामक युवक प्रार्थी के बाड़ी से पुराना बास को लेकर दीवाल से लगा कर बाहर की ओर उतर रहा था, तब प्रार्थी एवं अन्य आस पास के लोग देख कर बांस खींच दिए और युवक तमजीत निचे गिर कर भाग रहा था, जिसे आस पास के लोग पकडे थे। आरोपी तमजीत प्रार्थी के मकान में चोरी करने की नीयत से घुसा था। मामले में प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 127/24 धारा 331(4), 62 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा चोरी के अन्य मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी तमजीत को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया जाना शेष था, जिसमें पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को पकड़कर पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम तमजीत खान उम्र 19 वर्ष साकिन बेलखरिखा थाना दरिमा का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर प्रार्थी दिनेश गुप्ता के मकान में चोरी करने की नीयत से घुसना और चोरी करने का असफल प्रयास किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Crime