पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त बैठक : आगामी दिवाली त्यौहार में बलौदाबाजार शहर में समुचित व्यवस्था बनाए रखने हेतु चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गई बैठक.

पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त बैठक : आगामी दिवाली त्यौहार में बलौदाबाजार शहर में समुचित व्यवस्था बनाए रखने हेतु चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गई बैठक.

बलौदाबाजार-भाटापारा, 24 अक्टूबर / दीपावली पर्व के दौरान खरीदारी आदि करने के लिए मार्केट में लोगों का आना-जाना एकदम बढ़ जाता है। इस दौरान  कुछ दुकानदारों द्वारा बिक्री के लिए कई सामान दुकान से बाहर रख दिए जाते हैं तथा खरीदारी के लिए लोगों द्वारा चार पहिया वाहन मोटर साइकिल आदि के माध्यम से मार्केट एरिया में भ्रमण किया जाता है, जिससे यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होता है तथा कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। उक्त बातों को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को शाम 06:00 बजे दीपावली पर्व पर मार्केट एरिया में समुचित व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक 25 अक्टूबर 2024 मार्केट एरिया में दुकानों के आगे सफेद लाइन की मार्किंग करने की बात रखी गयी। उन्होंने कहा कि दुकान के आगे सफेद लाइन की मार्किंग करने से दुकानदार अपने सामान इस मार्किंग लाइन से आगे नहीं रख पाएंगे, जिससे सामानों के इधर-उधर रखने से जो ट्रैफिक जाम की समस्या होती थी, वह दूर होगी। इसके साथ ही इस सफेद मार्किंग लाइन से बाहर सामान रखने वाले दुकानदारों पर विधिवत कार्यवाही भी की जावेगी।

इसी प्रकार दिवाली सीजन में किसी भी प्रकार से चार पहिया वाहन एवं दोपहिया वाहन का मार्केट एरिया में प्रवेश निषेध रहेगा। अति आवश्यक स्थिति में केवल बुजुर्ग एवं महिलाओं को दो पहिया वाहन के साथ मार्केट एरिया में कुछ शर्तों के अधीन प्रवेश की अनुमति रहेगी। इस दौरान चेंबर के पदाधिकारियों द्वारा भी मार्केट में किसी प्रकार का वाहन नहीं घुसने देने का निर्णय का स्वागत किया गया।

उप पुलिस पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा इस दौरान वाहनों के पार्किंग स्थल के बारे में बताया गया, जिसमें बजरंग चौक के सामने स्कूल, बालक शाला, दशहरा मैदान, भैंसापसरा पूराना मटन मार्केट, रामसगरा तालाब पार को पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थान के रूप में चिन्हित किया गया।

इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की विकट स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की प्रशिक्षित टीम, फायर विकेट वहां के साथ 24 घंटे मार्केट एरिया के पास तैनात रहेगी। इस दौरान बैठक में अपर कलेक्टर, एसडीएम एवं तहसीलदार बलौदाबाजार, नगर पालिका बलौदाबाजार के अधिकारी, खाद्य अधिकारी सहित चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी, पत्रकार एवं फटाका व्यवसायी उपस्थित थे।

Chhattisgarh