थाना प्रतापपुर में अपराध क्रमांक 273/24 धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत अपराध किया गया पंजीबद्ध.
सूरजपुर. प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को ग्राम मरहट्टा के सरपंच पति सतपाल पैंकरा ने थाना प्रतापपुर पुलिस को मोबाईल से सूचना दी थी कि गांव के अचम्भित कंवर की उसके लड़के धर्मदेव पैंकरा के द्वारा हत्या कर दी गई है। सूचना पर थाना प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मृतक के भतीजा प्रार्थी पुरूषोत्तम पैंकरा ने बताया कि दिनांक 22 अक्टूबर 2024 के दोपहर करीब 1:30 बजे चचेरा भाई धर्मदेव पैंकरा अपने घर के आंगन परछी में बने ईट मिट्टी के पिल्लर को गैंता से तोड़ रहा था, जिसे पिता अचम्भित तोड़ने से मना करने लगा, इसी बात पर गुस्सा होकर धर्मदेव अपने हाथ में रखे लोहे का गैंता से मारकर अपने पिता की हत्या कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 273/24 धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर पुलिस ने मामले में दबिश देकर आरोपी धर्मदेव पैंकरा पिता अचम्भित उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खोंचापारा मरहट्टा, थाना प्रतापपुर को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया, जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गैंता जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई संदीप सिंह, एएसआई हरिशंकर तिवारी, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक राहुल गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद एक्का, आरक्षक शशिकांत मिश्रा, आरक्षक अपील चौधरी, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, आरक्षक अवधेश कुशवाहा, आरक्षक निरंजन एक्का व आरक्षक भिमेश आर्मो सक्रिय रहे।