थाना कसडोल पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत तीन स्थाई वारंटियों को पकड़ा गया… न्यायालय के समक्ष किया गया प्रस्तुत.

थाना कसडोल पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत तीन स्थाई वारंटियों को पकड़ा गया… न्यायालय के समक्ष किया गया प्रस्तुत.

बलौदाबाजार-भाटापारा, 23 अक्टूबर / मिली जानकारी के अनुसार ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत थाना कसडोल पुलिस द्वारा क्षेत्र अंतर्गत जुआ-सट्टा, अवैध रूप से शराब बिक्री जैसे अवैधानिक कार्यों में लिप्त आरोपियों एवं शांति व्यवस्था बाधित करने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। साथ ही विभिन्न मामलों में फरार आरोपियों एवं स्थाई वारंटियों की लगातार खोजबीन जारी है तथा इनके छुपने के संभावित ठिकानों पर पुलिस द्वारा लगातार दबिश भी दी जा रही है।

इसी क्रम में थाना कसडोल से प्रधान आरक्षक भीम साहु, आरक्षक रामलाल केवट, आरक्षक कमलेश बर्मन, आरक्षक मृत्युंजय महिलांगे, आरक्षक प्रताप बंजारे एवं आरक्षक आशुतोष बंजारे की पुलिस टीम द्वारा तीन स्थाई वारंटियों को पकड़ा गया है। पकड़े गए तीनों वारंटी अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा के निवासी हैं। तीनों स्थाई वारंटियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की गई है।

Crime