जशपुर, 19 अक्टूबर/ जशपुर जिले के विकासखंड मनोरा में आगामी 21 अक्टूबर 24 को सोनक्यारी आस्ता घाघरा के ग्राम पंचायत भवन में बेरोजगार युवक युवतियों के लिए कौशल पखवाडा आयोजित किया जा रहा है। जहां युवाओं का काउंसलिंग उपरान्त कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से जुड़ने का अवसर मिलेगा इस हेतु युवा सोमवार दिनांक 21 अक्टूबर 24 को सुबह 11.00 बजे से सोनक्यारी आस्ता , घाघरा के ग्राम पंचायत भवन में 18-35 वर्ष के युवक युवती सम्मिलित हो सकते हैं।
जिले में सोलर, ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर, वेल्डर रिटेल, सिलाई, फायर फाइटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन जैसे विभिन्न कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण युवाओं को प्रदाय किया जायेगा इस काउंसलिंग शिविर में अधिक से अधिक युवा सम्मिलित होकर अपना नाम पंजीयन करा करके इस निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण का लाभ उठा सकते हैं।