वित्त मंत्री ने समर्पित सेवा के लिए पुलिस “शक्ति” टीम का किया उत्साहवर्धन, शील्ड प्रदान कर किया सम्मानित.
रायगढ़. नवरात्रि पर्व के दौरान महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में गठित “शक्ति” टीम ने अपने समर्पित और प्रभावी प्रयासों से सराहनीय भूमिका निभाई। 03 अक्टूबर को नवरात्रि के प्रारंभ के साथ ही महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की इस विशेष टीम ने दुर्गा पंडालों और गरबा स्थलों पर निरंतर गश्त कर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी, जिससे महिलाएं निडर होकर नवरात्रि और विजयादशमी का पर्व मना सकीं।
टीम की समर्पित सेवा और उत्कृष्ट कार्य को मान्यता देते हुए चंद्र नगर कला और संस्कृति मंच के दुर्गा आयोजन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी द्वारा “शक्ति” टीम के सदस्यों को शील्ड प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल और अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी टीम के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
सम्मानित “शक्ति” टीम के सदस्य –
सहायक उपनिरीक्षक मंजू मिश्रा (प्रभारी महिला रक्षा टीम), महिला प्रधान आरक्षक मालती कंवर, महिला प्रधान आरक्षक राजश्री वैष्णव, महिला प्रधान आरक्षक क्लोस्टिका खरे, प्रधान आरक्षक जोसेफ कुजूर, महिला आरक्षक अनिता बेक, महिला आरक्षक पुष्पा सहिस, महिला आरक्षक दोरोथिया किण्डो, महिला आरक्षक कस्तुरी राठिया, आरक्षक विकास सिंह, आरक्षक कोमल तिवारी, आरक्षक राजू भगत, आरक्षक शशि चौहान ।