जशपुर में आंगनबाड़ी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण : मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर

जशपुर में आंगनबाड़ी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण : मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर

जशपुर, 11 अक्टूबर / जशपुर जिले में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। और आंगनबाड़ी के नन्हें – मुन्ने बच्चों का हेल्थ चेकअप किया गया। विगत दिवस फरसाबहार विकास खंड के सेक्टर तपकरा के आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य चेकअप किया गया और डाक्टरों ने उनके पालकों को उचित परामर्श दिया गया।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल सन्दर्भ योजना के तहत कुपोषित बच्चों को कुपोषण के चक्र से बाहर लाने और कुपोषण की दर में कमी लाने हेतु योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत बच्चों को चिकित्सीय परीक्षण एवं बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

Jashpur