आरोपी को धारा 370 (2) के प्रकरण में माननीय न्यायालय द्वारा सुनाई गई थी सात वर्ष की सजा.
जशपुर/कुनकुरी. प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि माननीय सत्र न्यायाधीश जशपुर के प्रकरण क्रमांक 84/15 धारा 370(2) भा.द.सं. के सजायाफ्ता बंदी दीपक राम उर्फ मंठू उम्र 21 साल निवासी कवई थाना सन्ना जिला जशपुर (छ.ग.) को माननीय न्यायालय से 07 वर्ष की सजा होने पर केन्द्रीय जेल अंबिकापुर में सजा काट रहा था। केन्द्रीय जेल अंबिकापुर द्वारा उक्त बंदी के पैरोल से फरार होने की सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में दी गई थी।
इस आरोपी के निवास पर जशपुर पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी, आज दिनांक 9 अक्टूबर 2024 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि उक्त फरार बंदी दीपक राम उर्फ मंटू अपने घर में आया हुआ है। इस सूचना पर थाना सन्ना के स्टॉफ द्वारा तत्काल जाकर उसे अभिरक्षा में लेकर केन्द्रीय जेल अंबिकापुर भेजा गया है।
इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी सन्ना उपनिरीक्षक बृजेश यादव, प्रधान आरक्षक विजय खूंटे, आरक्षक प्रदीप तिर्की, आरक्षक बिमलेश्वर एक्का का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।