जिला बिलासपुर पुलिस : तखतपुर एवं कोटा पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोर गिरोह पर बड़ी कार्यवाही, 11 आरोपियों के कब्जे से एक बुलेट सहित 12 मोटर साइकिल की गई जप्त !

जिला बिलासपुर पुलिस : तखतपुर एवं कोटा पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोर गिरोह पर बड़ी कार्यवाही, 11 आरोपियों के कब्जे से एक बुलेट सहित 12 मोटर साइकिल की गई जप्त !

बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (IPS) के द्वारा ज़िले में मोटर साइकिल चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सख़्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था। इस निर्देश के परिपालन में एसडीओपी कोटा (Sdop kota) के द्वारा तत्काल टीम तैयार कर चोरों पर सतत् निगाह रखा गया।

इस अभियान में सफलतापूर्वक कोटा अनुविभाग के थाना तखतपुर एवं कोटा द्वारा मोटर साइकिल चोर गिरोह पर दबिश दी गई और 11 आरोपियों को 12 चोरी की मोटर साइकिल व बुलेट के साथ गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपियों के ख़िलाफ़ पूर्व में भी अपराध होने पर उनको निगरानी बदमाश की सूची में जोड़ा जाएगा। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने उक्त कार्यवाही करने वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की।

Crime