थाना पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही : घर के अंदर घुस कर सोने चांदी के जेवर चोरी करने वाले दो आरोपी सहित चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

थाना पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही : घर के अंदर घुस कर सोने चांदी के जेवर चोरी करने वाले दो आरोपी सहित चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

जांजगीर-चांपा. प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी छट कुमार कश्यप निवासी मदनपुर थाना पामगढ़ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था था कि दिनांक 28 सितंबर 2024 को घर के आलमारी में रखे सोने का पत्तीदार माला एवं एक नग चांदी का करधन कीमत 47000/- रुपये को संदेही संगीता बाई एवं अन्य चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 399/24 धारा 331(3), 305, 317(2), 61(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

चोरी जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा के निर्देशन में थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना-स्थल का निरीक्षण कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में संदेही संगीता बाई से चोरी के संबंध में पुछताछ की गई। अपने भाई भैरो सिंह उर्फ भैरव सिंह व अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी करना और पकरिया के पवन कुमार सोनी के पास 19,600/- रुपये में बेचना बताया गया। जो समक्ष गवाहों के मेमोरंडम कथन लेकर आरोपियों के कब्जे से चोरी किए 05 पत्ती वाला सोने का मंगल-सूत्र, चांदी का करधन 14 तोला, नगदी रकम 6000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी क्रमांक CG 11 BH 6747 को बरामद किया गया है।

आरोपियों (01.) संगीता बाई क्षत्रिय निवासी मदनपुर, (02) भैरो सिंह उर्फ भैरव सिंह चौहान साकिन बोड़सरा चौकी नैला, (03) पवन कुमार सोनी साकिन जेवरा हाल मुकाम पकरिया थाना मुलमुला (खरीददार) के विरुद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना सबूत पाये जाने से  दिनांक 06 अक्टूबर 2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है  तथा प्रकरण में शामिल एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालिका को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।

Crime