जशपुर में जय हो टीम का शक्तिमान अवतार: बाल विवाह के खिलाफ जंग छिड़ी

जशपुर में जय हो टीम का शक्तिमान अवतार: बाल विवाह के खिलाफ जंग छिड़ी

जशपुर 6 अक्टूबर/ जिला प्रशासन और यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से जिले में बाल विवाह को रोकने जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन जय हो टीम के स्वयंसेवकों द्वारा शक्तिमान बनकर आज शहर के बस स्टेशन व मार्केट में कार्यक्रम चलाया गया और लोगों को जानकारी दी गई।

https://youtu.be/s0cfe2SM_Y8
Jashpur