पुलिस की छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा : रायपुर में महिला संचालक चला रही थी स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट, अन्य राज्यों से लाई जा रही थीं युवतियां, फरार महिला संचालक की तलाश तेज.

पुलिस की छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा : रायपुर में महिला संचालक चला रही थी स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट, अन्य राज्यों से लाई जा रही थीं युवतियां, फरार महिला संचालक की तलाश तेज.

पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा के द्वारा दिये गये, दिशा निर्देश एवं उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 26 मई 2025 को रायपुर शहर स्थित संचालित लगभग 80 से अधिक स्पा सेंटरों में औचक चेकिंग की गयी।

चेकिंग के दौरान थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित लक्जरी वेलनेस सेलून एण्ड स्पॉ सेंटर को चेक करने पर वहां आपत्तिजनक वस्तुएं प्राप्त हुई, साथ ही पाया गया कि स्पॉ के महिला संचालक द्वारा अन्य राज्यों से लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार कराया जाता है। स्पॉ में कार्य करने वाली लड़कियों ने भी पूछताछ में महिला संचालक द्वारा उनसे जबरन देह व्यापार कराना बताया गया। जिस पर स्पॉ सेंटर की महिला संचालक के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 103/2025 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 का अपराध पंजीबद्ध किया गयाl

Crime