जशपुर में अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस पर जनजागरण की अनोखी पहल: भारत माता वाहिनी की रैली से जागेगा समाज

जशपुर में अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस पर जनजागरण की अनोखी पहल: भारत माता वाहिनी की रैली से जागेगा समाज

जशपुर, 27 मई 2025/ समाज कल्याण छ0ग0, रायपुर के निर्देशानुसार धुम्रपान एवं नशापान से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति समाज में जन चेतना विकसित करने हेतु 31 मई 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस का आयोजन किया जाएगा है, जिससे जन सामान्य में धुम्रपान और तम्बाकू सेवन करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।

समाज कल्याण विभाग जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 मई 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित जाएंगे। इनमें ग्राम पंचायत स्तरों पर गठित भारत माता वाहिनी को जारी दिशा-निर्देशों अनुसार नशामुक्ति कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया जाएगा। तम्बाखू सेवन के दुष्प्रभाव पर चर्चा व उसके दुष्प्रभाव की जानकारी समुदाय में प्रचारित किया जाएगा। सोशल मीडिया में नशापान के दुष्प्रभावों के बारे में बताई जाएगी। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से विषयांतर्गत प्रेरक नाटक, गीत, परिचर्चा आदि का जनहित में निःशुल्क प्रसारण किया जाएगा।

यथा संभव योगाचार्यों के मार्गदर्शन में योगाभ्यास का प्रदर्शन तथा योगाभ्यास से नशामुक्त होने हेतु प्रेरक व्याख्यान किया जाएगा। भारत माता वाहिनी एवं समुदाय के सहयोग से वृहद रैली निकाली जाएगी। विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नशापान से होने वाले दुष्परिणामों पर केन्द्रित व्याख्यान, चित्रकला, गीत, नृत्य, नाटक प्रतियोगिताएं तथा मानव श्रंृखला का आयोजन, समारोह स्थल पर प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नशामुक्ति साहित्यों का वितरण, स्कूल कॉलेज में नशामुक्ति संबंधी जागरूकता कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी फोटोग्राफ्स को एनएमबीए एप्प पर अपलोड करना होगा

Jashpur