आरोपी सोनू उर्फ संजय सूर्यवंशी राजपूत को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मो प्राक्सीवान प्लस के साथ पकड़ा गया था रंगे हाथ.
आरोपी सोनू उर्फ संजय सूर्यवंशी राजपूत द्वारा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को उडीसा से लाकर खपाया जा रहा था रायपुर में, आरोपी पूर्ण चंद्र साहू है केसिंगा स्थित कृष्णा मेडिकल दुकान का संचालक.
बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर प्रकरण में अन्य दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, प्रकरण में संलिप्त दो आरोपी हैं उडीसा के निवासी.
तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 1952 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मो प्राक्सीवान प्लस एवं 02 नग मोबाईल फोन किया गया है जप्त, जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 52,000/- रूपये.
आरोपियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 101/25 धारा 22(सी) नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध.
रायपुर. 25 मई 2025 : रायपुर पुलिस ने नशीली दवाओं के अवैध व्यापार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो उड़ीसा राज्य के निवासी हैं। मेडिकल दुकान संचालक से लेकर स्थानीय सप्लायर तक की कड़ी जोड़ते हुए देवेन्द्र नगर पुलिस ने कुल 1952 प्रतिबंधित टेबलेट्स और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। प्रकरण में नारकोटिक एक्ट की धारा 22(सी) के अंतर्गत अपराध दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया में लाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 19 मई 2025 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पारस नगर स्थित ओव्हरब्रीज के पास आरोपी सोनू उर्फ संजय सूर्यवंशी राजपूत पिता कैलाश सिंह उम्र 32 वर्ष पता साधु गैस एजेंसी साई मंदिर के पास दीपक कालोनी न्यु राजेन्द्र नगर थाना राजेन्द्र नगर रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 152 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मो प्राक्सीवान प्लस कीमत लगभग 2,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 101/25 धारा 22(सी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी से फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मो प्राक्सीवान प्लस को कालाहांडी उड़ीसा निवासी वासुदेव पांडे से लाना बताये जाने पर टीम के सदस्यों द्वारा उडीसा रवाना होकर आरोपी वासुदेव पांडे की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में वासुदेव पांडे द्वारा उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को केसिंगा उडीसा निवासी कृष्णा मेडिकल दुकान के संचालक पूर्ण चंद्र साहू से लाना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा पूर्ण चंद्र साहू को पकड़ कर उससे उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तोवज प्रस्तुत न कर टेबलेट को अवैध रूप से बिक्री करना बताया गया। जिस पर दोनों आरोपियों के कब्जे से 1800 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मो प्राक्सीवान प्लस तथा प्रकरण से संबंधित 02 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया।
इस प्रकार प्रकरण में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 1952 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मो प्राक्सीवान प्लस एवं 02 नग मोबाईल फोन जुमला कीमत लगभग 52,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी –
01.सोनू उर्फ संजय सूर्यवंशी राजपूत पिता कैलाश सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी साधु गैस एजेंसी सांई मंदिर के पास दीपक कालोनी न्यु राजेन्द्र नगर थाना राजेन्द्र नगर रायपुर,
02.वासुदेव पांडे पिता सुदाम पांडे उम्र 19 वर्ष निवासी केसिंगा थाना केसिंगा जिला कालाहांडी उड़ीसा,
03.पूर्ण चंद्र साहू पिता रघुराज साहू उम्र 44 वर्ष निवासी केसिंगा थाना केसिंगा जिला कालाहांडी उड़ीसा,