अम्बिकापुर में सरगुजा पुलिस और नवा बिहान अभियान द्वारा नशामुक्ति, साइबर क्राइम और यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित : शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में छात्राध्यापकों को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध और ट्रैफिक नियमों पर दी गई विशेष जानकारी

अम्बिकापुर में सरगुजा पुलिस और नवा बिहान अभियान द्वारा नशामुक्ति, साइबर क्राइम और यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित : शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में छात्राध्यापकों को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध और ट्रैफिक नियमों पर दी गई विशेष जानकारी

सरगुजा यातायात पुलिस एवं नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र की टीम ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अम्बिकापुर के छात्राध्यापकों एवं छात्राध्यापिकाओं  को यातायात के प्रावधानों, नशामुक्ति एवं साइबर क्राइम के विषय में किया जागरूक

अम्बिकापुर, 22 मई 2025 : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला सरगुजा राजेश अग्रवाल के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में सरगुजा यातायात पुलिस एवं नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र सरगुजा के द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अम्बिकापुर में छात्राध्यापकों एवं छात्राध्यापिकाओं को  नशा, नशे की लत,नशे के दुष्प्रभाव, यातायात के प्रावधानों एवं साइबर क्राइम के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र सरगुजा के संयोजक सह निर्देशक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर के वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय ने अपने उदबोधन में कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है।नशे की लत के कारण शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक क्षति होती है। साथ ही नशे की लत के कारण लोगों में अपराधिक प्रवृत्तियां बढ़ रही है तथा सड़क दुर्घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है। सरगुजा पुलिस एवं सरगुजा जिले के स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र के द्वारा सतत् शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समुदाय, युवाओं, छात्र -छात्राओं को जागरूक करने के साथ -साथ नशे की लत से पीड़ित व्यक्तियों का काउन्सलिंग भी किया जा रहा है।

उप निरीक्षक यातायात पुलिस सरगुजा अभय तिवारी जी ने अपने उदबोधन में यातायात के प्रावधानों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि यातायात के प्रावधानों को अनदेखा करने से सड़क दुघर्टनाओं में निरंतर इजाफा हो रहा है। सबसे ज्यादा सड़क दुघर्टनाएं  अठारह से पैंतीस आयु वर्ग के युवाओं  के द्वारा ओवर स्पीड एवं नशे में वाहन चलाने के कारण होता है।साथ ही आंकड़ों सहित सड़क दुघर्टनाओं के बारे में जानकारी देते हुए युवाओं को यातायात के नियमों के पालन करने हेतु समझाईश दी गई। नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र की काउन्सलर हिना खान अध्यक्ष उमंग महिला एवं बाल उत्थान सोसायटी के द्वारा साइबर क्राइम , साइबर क्राइम से बचाव  एवं मोबाइल एडिक्शन के विषय में जानकारी दिया गया।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज संजू बहन के द्वारा नशा ,नशा के प्रकार एवं नशे के लत के कारण होने वाली हानियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि ध्यान, मेडिटेशन के माध्यम से हम नशे की लत से छुटकारा पा सकते हैं।  वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी जी आर्ट ऑफ लिविंग ने अपने उद्बोधन में कहा कि नशा मुक्त जीवन जीने के लिए योग, ध्यान, प्राणायाम तथा अच्छे लोगों की संगति एवं जीवन में अनुशासन आवश्यक है। साथ ही उन्होंने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को न नशा करेंगे,न नशा करने देंगे  का संकल्प दिलवाया।

नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान के समन्वयक उर्जावान युवा समाजसेवी अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति ही  केवल प्रभावित नहीं होता है बल्कि पूरा राष्ट्र प्रभावित होता है। सबसे अधिक युवा वर्ग अवसाद, असफलता, अति उत्साह, आलस्य, उदासीनता एवं पीयर प्रेशर के कारण नशे  की लत के शिकार होते हैं। नशे की लत की शुरुआत करना जितना आसान है छोड़ना उससे कहीं कठिन। युवाओं को सकारात्मक सोच एवं लक्ष्य के प्रति आरूढ़ रहने हेतु समझाईश दिया गया।

कार्यक्रम की सफलता के लिए व्याख्याता श्रीमती पुष्पा सिंह के द्वारा सरगुजा यातायात पुलिस एवं नवा बिहान टीम के प्रतिनिधियों का सहृदय आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य के सी गुप्ता, तन्वी सिंह,अशोक पाण्डेय , विशालाक्षी मिश्रा ,अर्चना जी, लक्ष्मीजी, रचना जी एवं पैकरा जी का सराहनीय योगदान रहा।

Chhattisgarh