ब्रेकिंग जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे ग्राम दोकड़ा, हैलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत

ब्रेकिंग जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे ग्राम दोकड़ा, हैलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत

जशपुर, 21 मई 2025 : जिले के कांसाबेल विकासखंड स्थित ग्राम दोकड़ा में आज समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय के साथ पहुंचे। दोकड़ा हैलीपैड पर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय, सरगुजा आयुक्त नरेंद्र दुग्गा, आईजी दीपक झा, कलेक्टर रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया।

मुख्यमंत्री दोकड़ा में आयोजित समाधान शिविर में शामिल होकर ग्रामीणों की समस्याएं और मांगें सुनने पहुंचे। इस शिविर में कांसाबेल विकासखंड की कुल 8 ग्राम पंचायतों से ग्रामीण शामिल हुए। शिविर में कुल 3258 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 27 आवेदन शिकायत से संबंधित थे, जबकि शेष 3231 आवेदन विभिन्न मांगों को लेकर प्रस्तुत किए गए। प्रमुख रूप से ग्रामीणों ने राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, राजस्व एवं कृषि विभाग से जुड़ी समस्याओं को लेकर आवेदन दिए।

उल्लेखनीय है कि पूरे जशपुर जिले में अब तक 1 लाख 32 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से प्रशासन द्वारा 1 लाख 28 हजार से अधिक आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। यह समाधान शिविर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने और आम जनता की समस्याओं को सीधे सुनकर त्वरित समाधान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

Jashpur