चाकू लहराकर फैला रहा था खौफ, झंडा चौक से आरोपी अल्फाज खान उर्फ आशु रंगे हाथ गिरफ्तार.
आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 443/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध.
रायपुर. 19 मई 2025 : रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र के झंडा चौक शिवानंद नगर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक धारदार चाकू लहराकर आम लोगों को धमका रहा था। पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी अल्फाज खान उर्फ आशु को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से एक धारदार चाकू बरामद किया गया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 16 मई 2025 को थाना खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि झण्डा चौक शिवानंद नगर खमतराई के पास एक व्यक्ति धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित कर रहा है कि सूचना पर तत्काल खमतराई पुलिस टीम द्वारा झंडा चौक शिवानंद नगर खमतराई में घेराबन्दी कर आरोपी अल्फाज खान उर्फ आशु पिता शेरखान उम्र 24 साल साकिन झंडा चौक शिवानंद नगर याकुब का घर थाना खमतराई को पकड़ा गया। उसके कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 443/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
नाम गिरफ्तार आरोपी – अल्फाज खान उर्फ आशु पिता शेरखान उम्र 24 साल साकिन झंडा चौक शिवानंद नगर याकुब का घर थाना खमतराई.