जशपुर, 17 मई 2025/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुलदुला विकासखंड के ग्राम चराईडाड़ में आयोजित तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री ने ग्राम स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और उन्नति की कामना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, आम नागरिक एवं विभिन्न सामाजिक वर्गों के लोग उपस्थित रहे।