पूर्व बीईओ मनीराम के निलंबन होने के कारण बगीचा के प्राचार्य सुदर्शन को मिली जिम्मेदारी
जशपुर 16 मई 2025/ कार्यालय आयुक्त सरगुजा संभाग अम्बिकापुर के आदेश के तहत दिनांक 15.05.2025 के तहत् मनीराम यादव, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा को निलंबित किये जाने के कारण प्रशासनिक कार्य सुविधा के दृष्टिकोण से श्री सुदर्शन पटेल, प्रभारी प्राचार्य, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बगीचा (मूल पद व्याख्याता एल.बी.) को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा, जिला जशपुर (छ.ग.) का प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त सौंपा जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
