जशपुर : एसआईएस में की जा रही अधिकारी सेवा की भर्ती

जशपुर : एसआईएस में की जा रही अधिकारी सेवा की भर्ती

जशपुर, 16 मई 2025/ भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं ग्लोबल इंडिया स्किल डेवलपमेंट की तरफ से एस.आई.एस. के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के ग्रेजुएट बेरोजगार युवको को सुरक्षा अधिकारी कैडर के पद पर चयन प्रक्रिया 15 मई को एस.आई.एस. प्रशिक्षण केन्द्र लाईवलीहुड कॉलेज, डोडकाचौरा ऑफिस में कराई गई। 30 मई 2025 को 350 सुरक्षा अधिकारी कैडर के पद पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है।

 एस.आई.एस.के कमांडेंट श्री कुमार शिवेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा अधिकारी कैडर में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट पास एवं 167.5 सेंमी. हाईट और 21 वर्ष से 40 वर्ष उम्र होना अनिवार्य है। इनकी तैनाती जहां पर होगी राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम अंतर्गत अन्य भत्ता योगिता अनुसार पेंशन विधवा पेंशन, ग्रेच्यूटी, ई. एस. आई. ग्रुप इंश्योरेंस मेडिकल आवास एवं दो बच्चों को आई पीएस देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था, इम्प्लॉय स्टॉक ऑप्शन स्कीम के तहत शेयर का वितरण तथा स्थानांतरण के दौरान यात्रा भत्ता एवं खाने की सुविधा दी जाती है।

 अधिक जानकारी के लिए एस. आई. एस. की आधिकारिक बेवसाईट www.sisindia.com से भी फार्म ऑनलाईन ले सकते है।

Jashpur