पुरानी रंजिश में युवक पर बर्बर हमला : ईंट-बालू व्यापारी पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल.

पुरानी रंजिश में युवक पर बर्बर हमला : ईंट-बालू व्यापारी पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल.

रायगढ़. 16 मई 2025 : रायगढ़ जिले के कोतरारोड़ थाना क्षेत्र में 14 मई की रात एक पुरानी रंजिश के चलते ईंट-बालू व्यापारी रमेश यादव पर जानलेवा हमला किया गया। आरोपी ने पहले गाली-गलौच करते हुए रास्ता रोका और फिर लकड़ी के बेंट से सिर पर गंभीर वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही तत्परता से कार्रवाई कर आरोपी योगेश्वर उर्फ जोगेश्वर कंवर को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश किए जाने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

कोतरारोड़ थाना पुलिस ने एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी योगेश्वर उर्फ जोगेश्वर कंवर (50 वर्ष), निवासी ग्राम कलमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना 14 मई की रात की है जब कलमी डीपापारा निवासी रमेश यादव (38 वर्ष) ईंट-बालू सप्लाई के अपने कार्य के लिए दुकान जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में गांव का ही जोगेश्वर कंवर, जो पहले से ही रंजिश रखता था, ने पहले गाली-गलौच किया और फिर बस्ती रोड पर दोबारा रास्ता रोक कर लकड़ी के बेंट से सिर पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।

घटना के बाद रमेश यादव ने कोतरारोड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 220/2025 के तहत धारा 109 बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया। जांच में जुटी टीम ने त्वरित दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण में धारा 296 और 351(1) बीएनएस को भी जोड़ा गया।

Crime