समाधान शिविर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के साथ सम्मिलित हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा.
रायपुर. 16 मई 2025 : मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम सीतागांव में आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली, हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्के मकानों की चाबियाँ सौंपी, तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रमाण-पत्र व सामग्रियाँ वितरित की। साथ ही क्षेत्र के होनहार छात्र-छात्राओं को मंच पर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। यह शिविर जनसेवा व सुशासन की दिशा में एक प्रभावशाली कदम रहा।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के ग्राम सीतागांव में सुशासन तिहार समाधान शिविर कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के साथ सम्मिलित हुआ। मुख्यमंत्री जी ने ग्रामीणों से संवाद कर योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली एवं उनके अनुभव व सुझाव सुने।
साथ ही शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को पक्के आवास की चाबी सौंपी। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र और सामग्रियों का वितरण किया। साथ ही क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।