जशपुर, 13 मई 2025/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निरंतर प्रयासों से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध पूर्ण आवास में गृह प्रवेश उत्सव का राज्यव्यापी आयोजन 13 मई को किया गया।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सरगुजा अंबिकापुर में गृह प्रवेश उत्सव के भव्य आयोजन में शामिल हुए इस दौरान प्रदेश के ग्रामीण परिवारों को उनके नए नव निर्मित प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कराया गया।
कलेक्टर श्री रोहित व्यास के दिशा निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक कुमार के द्वारा जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर लगातार समीक्षा और निगरानी की गई। भौतिक निरीक्षण कर हितग्राहियों का उत्साहवर्धन किया गया, जिससे जिले के 4322आवास पूर्ण हुए है जिनमें सभी जनपद के ग्राम पंचायतों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम कराया गया है।
जशपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यह बड़ी उपलब्धि ग्रामीणक्षेत्रों को मिल रही है।