रायगढ़ में 10 पुलिसकर्मी बिना हेलमेट पाए गए, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई, कटा चालान.

रायगढ़ में 10 पुलिसकर्मी बिना हेलमेट पाए गए, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई, कटा चालान.

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल द्वारा सभी थाना, चौकी और विभिन्न कार्यालयों में पदस्थ कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे ड्यूटी या निजी कार्य के लिए दुपहिया पर निकलें तो हेलमेट पहने तथा औरों को भी हेलमेट पहनने प्रोत्साहित करें। इस संबंध में डीएसपी ट्रैफिक को निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने डीएसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस कार्यालय, रक्षित केन्द्र व थानों में पुलिसकर्मियों को चेक किया गया। इस दौरान पुलिस कार्यालय और रक्षित केन्द्र में 10 पुलिसकर्मियों बिना हेलमेट दुपहिया के साथ पाए गए जिन पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर 500-500 रुपये का चालान काटा गया।

Crime