जशपुर में “साइबर योद्धा” बने जागरूकता के प्रहरी : ‘अभिव्यक्ति ऐप’ और SOS फीचर से लैस पुलिस अब दे रही तकनीकी सुरक्षा का भरोसा, गांव-गांव जाकर दे रहे साइबर सुरक्षा की सीख.

जशपुर में “साइबर योद्धा” बने जागरूकता के प्रहरी : ‘अभिव्यक्ति ऐप’ और SOS फीचर से लैस पुलिस अब दे रही तकनीकी सुरक्षा का भरोसा, गांव-गांव जाकर दे रहे साइबर सुरक्षा की सीख.

जशपुर. 09 मई 2025 : जशपुर पुलिस और यूनिसेफ की पहल पर “आपकी पुलिस आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत ग्राम पोरतेंगा में मानव तस्करी, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा और यातायात नियमों के संबंध में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। दिनांक 08 मई 2025 को थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत ग्राम पोरतेंगा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल कुमार सोनी के मुख्य आतिथ्य व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री चंद्र शेखर परमा की उपस्थिति में ‘आपकी पुलिस आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पोरतेंगा के सरपंच सहित गणमान्य नागरिक व आम जन उपस्थित रहे।

ज्ञातव्य है कि जशपुर पुलिस के द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते ऑनलाइन ठगी के मद्देनजर आमजनों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने हेतु यूनीसेफ के सहयोग से ‘साइबर योद्धा’ तैयार किया गया है, जिनके द्वारा आम जनता के मध्य जाकर उन्हें साइबर अपराध के संबंध में जानकारी देते हुए, उससे बचाव हेतु आम जनों को जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस के द्वारा मानव तस्करी, साइबर अपराध, यातायात नियमों व महिलाओं हेतु विशेष रूप से संचालित ‘नोनी रक्षा दल’ के बारे में बताया गया।

एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्घनाओं से बचाव हेतु यातायात नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलाए, आपका जीवन आपके व आपके परिजनों के लिए बहुत कीमती है, साथ ही समाज में व्याप्त अंधविश्वास, जैसे टोनही प्रताड़ना,  के संबंध में भी आम जनता को जागरूक किया, व सर्प दंश के मामले में, झाड़ फूंक, न कर तत्काल अस्पताल से इलाज कराने की समझाइश दी और बताया कि साइबर ठगी होने पर तत्काल साइबर हेल्प लाइन नंबर 1903 में कॉल करके मदद ले सकते हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल कुमार सोनी ने अपने संबोधन में बताया कि साइबर फ्रॉड से कैसे बचें, यदि किसी अनजाने व्यक्ति के द्वारा आपको फोन के माध्यम से ज्यादा पैसे का लालच दिया जाता है तो सतर्क हो जाए, वे साइबर अपराधी हो सकते है, किसी भी अंजान व्यक्ति को अपना गोपनीय नंबर न बताए, जागरूक रहकर ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है। साथ ही पुलिस की अभिव्यक्ति एप के महत्व को बताते हुए कहा कि सभी को अभिव्यक्ति एप को डाउनलोड करना चाहिए, इसके माध्यम से आप अपने शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं, जिस पर पुलिस के द्वारा नियत समय में कार्यवाही की जाती है तथा अभिव्यक्ति एप में एक SOS  बटन होता है, यदि आप अभिव्यक्ति एप में रजिस्ट्रीकृत है और किसी आकस्मिक समस्या में पड़ जाते हैं तब SOS बटन दबाने से पुलिस आपका लोकेशन ट्रेस कर यथा संभव आपकी सहायता के लिए पहुंच जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान जय हो के वालेंटियर्स के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को साइबर अपराध के संबंध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान यूनिसेफ की अधिकारी शालिनी गुप्ता, जय हो से तेज राम सारथी, सरपंच पोरतेंगा श्रीमती प्रेमा खलखो, सरपंच चैली टांगर टोली श्री अशोक एक्का, थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक श्री हर्ष वर्धन चौरासे सहित गणमान्य नागरिक व आम जनता मौजूद रहे।

Jashpur