कोटवार सम्मेलन आयोजित : गांवों में शांति और सतर्कता बनाए रखने पर दिया गया जोर ग्राम सुरक्षा और अपराध रोकथाम पर हुई मणिपुर-धौरपुर थाने में महत्वपूर्ण चर्चा,

कोटवार सम्मेलन आयोजित : गांवों में शांति और सतर्कता बनाए रखने पर दिया गया जोर ग्राम सुरक्षा और अपराध रोकथाम पर हुई मणिपुर-धौरपुर थाने में महत्वपूर्ण चर्चा,

अम्बिकापुर. 06 मई 2025 : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशनु में थाना मणिपुर एवं थाना धौरपुर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवारों का थाना परिसर में सम्मलेन आयोजित किया गया। सम्मलेन बैठक का उद्देश्य ग्राम कोटवारों की एवं पुलिस टीम के आपसी समन्वय से ग्राम सुरक्षा को मजबूत करना एवं संभावित अपराधों से बचाव के उपायों पर चर्चा करना और गांव में शांति और सौहार्द्र बनाए रखना था।

सम्मलेन बैठक के दौरान थाना प्रभारियों ने ग्राम कोटवारों को ग्राम स्तर पर किसी भी बड़े विवाद, झगड़े या दुर्घटना एवं जमीन-विवाद की सूचना प्राप्त होने पर उक्त सूचना को तत्काल पुलिस टीम से साझा करने के निर्देश दिए जिससे समय पर उचित कार्रवाई की जा सके  थाना प्रभारियों ने कोटवारों को गांव में अपरिचित व्यक्तियों, वाहनों या संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी रखने की समझाईश दी गई, समय-समय पर स्थानीय पुलिस टीम के साथ संपर्क बनाए रखने का निर्देश भी दिया गया।

Chhattisgarh