जशपुर, 05 मई 2025/ जशपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रातामाटी में सुशासन तिहार शिविर कार्यक्रम स्थल का श्रमदान करके साफ-सफाई किया गया। साथ ही योग एवं स्कूल के बच्चो द्वारा खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार, जनपद पंचायत, सीईओ बीईओ एवं अन्य शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षकगण, जनप्रतिनिधि, सचिव व ग्राम वासियों उपस्थित थे। कार्यक्रम सफल बनाते हुए लोगों को योग एवं स्वछता के प्रति जागरूक किया गया।
विदित हो कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार आमजनों के मांगों, शिकायतों और समस्याओं के समाधान हेतु तीन चरण में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। सुशासन तिहार के दौरान ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।