बोदा में श्री विष्णु मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न : माटी कला बोर्ड अध्यक्ष शंभूनाथ चक्रवर्ती ने किया शुभारंभ, कुम्भकार समाज बोदा ने रचा आस्था और परंपरा का संगम, प्राण प्रतिष्ठा में उमड़ा जनसैलाब.

बोदा में श्री विष्णु मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न : माटी कला बोर्ड अध्यक्ष शंभूनाथ चक्रवर्ती ने किया शुभारंभ, कुम्भकार समाज बोदा ने रचा आस्था और परंपरा का संगम, प्राण प्रतिष्ठा में उमड़ा जनसैलाब.

कुनकुरी/बोदा. 5 मई 2025 : कुम्भकार समाज बोदा द्वारा आयोजित श्री विष्णु मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभूनाथ चक्रवर्ती की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष गौरव प्राप्त हुआ। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का उत्सव था, बल्कि समाज की सांस्कृतिक एकता और परंपराओं का जीवंत प्रतीक भी बना।

समारोह की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। समाज के वरिष्ठजनों, महिलाओं और युवाओं की उत्साही सहभागिता ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

श्री शंभूनाथ चक्रवर्ती ने अपने संबोधन में कहा, “कुम्भकार समाज माटी के माध्यम से न केवल शिल्प का सृजन करता है, बल्कि भारतीय संस्कृति को भी जीवित रखता है। विष्णु मंदिर की यह प्राण प्रतिष्ठा समाज की आस्था, परंपरा और सामूहिक शक्ति का प्रतीक है।” उन्होंने माटी कला के संवर्धन और पारंपरिक कारीगरों के हित में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी भी दी।

Jashpur