घटना के दो आरोपियों एवं 08 अपचारी बालकों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार.
दुर्ग. 04 मई 2025 : भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में डीजल डालकर आगजनी और चाकू लहराकर लोगों को आतंकित करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दिलीप चौहान उर्फ टकला घटना के बाद से फरार था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है। इससे पहले इस घटना के दो आरोपी और 08 अपचारी बालकों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 01 मई 2025 को प्रार्थीया संजू तिवारी की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 503/2025 धारा 328 (जी), 62, 190(3), बीएनएस, 25, 27, आर्म्स एक्ट कायम किया गया। घटना के आगजनी व दहशत फैलाने वाले 2 आरोपी एवं 8 अपचारी बालकों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस घटना का मास्टर माइंड टकला उर्फ दिलीप चौहान फरार हो गया था, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। आज दिनांक को आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। आरोपी अपराधिक पृष्ठ भूमि का है, पहले के 6 अपराध में जेल जा चुका है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में प्रभारी सुपेला उपनिरीक्षक मनीष वाजपेयी, उपनिरीक्षक दीपक चौहान, सहायक उपनिरीक्षक मोतीलाल खुरसे, आरक्षक सुर्या एवं एसीसीयू की टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही है।
आरोपी – टकला उर्फ दिलीप चौहान उम्र 27 वर्ष सांई नगर आदर्श पारा सुपेला।