रायगढ़ पुलिस की “शक्ति” टीम : नवरात्रि में महिलाओं की सुरक्षा की प्रहरी, महिला सुरक्षा के लिए पुलिस की कड़ी निगरानी.

रायगढ़ पुलिस की “शक्ति” टीम : नवरात्रि में महिलाओं की सुरक्षा की प्रहरी, महिला सुरक्षा के लिए पुलिस की कड़ी निगरानी.

रायगढ़ / शारदीय नवरात्रि का पर्व आज से शुरू हो चुका है और इस पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर रायगढ़ पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला रक्षा टीम के सदस्यों की एक विशेष टीम “शक्ति” का गठन किया है। यह टीम नवरात्रि के दौरान शहर के विभिन्न पूजा पंडालों और डांडिया कार्यक्रमों की सुरक्षा में तैनात रहेगी, ताकि महिलाएं बिना किसी चिंता के पर्व का आनंद ले सकें।

इस विशेष टीम की महिला सदस्यायें पूजा स्थलों, डांडिया कार्यक्रमों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पैनी नजर रखकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करेंगी। यह टीम छेड़खानी, अभद्रता या किसी भी प्रकार के अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए तत्पर रहेगी। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह टीम यह सुनिश्चित करेगी कि महिलाएं और बच्चियां बिना किसी डर के नवरात्रि के उत्सव का हिस्सा बन सकें। इसके अलावा, टीम महिलाओं की सहायता और मार्गदर्शन के लिए भी तत्पर रहेगी।

इस टीम के साथ पुलिस के पुरुष जवान भी रहेंगे, जो महिला टीम को सहयोग देंगे, ताकि सुरक्षा और भी मजबूत हो सके। इनका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी असामाजिक तत्व त्योहार की शांति भंग न करे और हर जगह सुरक्षा का वातावरण बना रहे।

इस टीम का नेतृत्व महिला सेल प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मंजु मिश्रा कर रही हैं, जो अपने महिला स्टॉफ के साथ हर समय सतर्क रहेंगी। रायगढ़ पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि यह टीम देर रात तक सक्रिय रहेगी, जिससे महिलाओं को हर परिस्थिति में सुरक्षा का भरोसा मिल सके।

Chhattisgarh Exclusive