मोबाईल रिपेयरिंग एवं नेक बैंक खरीदने की बात कर धोखा देकर करवा लिया रकम ट्रांसफर और हो गया फरार.
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल.
थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 474/2025 धारा 318 (4) बीएनएस कायम कर की जा रही थी विवेचना.
दुर्ग. 30 अप्रैल 2025 : दुकानदारों को मोबाईल रिपेयरिंग और नेक बैंक खरीदने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले नितिन सोनी को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी 21 अप्रैल को एक दुकानदार से 20 हजार रुपए ट्रांसफर करवा कर फरार हो गया था। मामले की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने अपराध दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की। दिनांक 21 अप्रैल 2025 को संध्या प्रार्थी अरविन्द कुमार मिश्रा की आकाशगंगा सुपेला स्थित दुकान में एक लड़का नितिन सोनी प्रार्थी को मोबाईल रिपेयरिंग व नेक बैंक खरीदने संबंधी बात करते हुए कि उसके पिता मार्केट में फंस गए है, मैं पैसा लाकर देता हूँ, कहकर धोखा देकर 20000/- रूपये ट्रांसफर करवा लिया और फरार हो गया।
आरोपी विभिन्न स्थलों पर इसी प्रकार अपराध कारित करते रहता है। दिनांक 26 अप्रैल 2025 को प्रार्थी अरविन्द कुमार मिश्रा की इस रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 474/2025 धारा 318 (4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। सुपेला पुलिस व्दारा आरोपी की पतासाजी कर आरोपी नितिन सोनी को गिरफ्तार कर नियमानुसार जेल दाखिल किया गया।
इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी सुपेला, उपनिरीक्षक दीपक चौहान, आरक्षक सूर्यप्रताप की भूमिका उल्लेखनीय रही है।
आरोपी – नितिन सोनी, साकिन अशोका बिरयानी स्टॉफ रूम, नेहरू नगर सुपेला.