पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ खेलते 6 आरोपी गिरफ्तार, ₹28,600 नगदी व ताश की गड्डी जब्त

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ खेलते 6 आरोपी गिरफ्तार, ₹28,600 नगदी व ताश की गड्डी जब्त

बलौदाबाज़र-भाटापारा, 27 अप्रैल 2025 : पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना सिमगा पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा आदि अंवैधानिक कार्यों में लिप्त आरोपियों एवं अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 26.04.2025 को थाना सिमगा पुलिस द्वारा ग्राम चुटचुटिया रोड अमहा खार सिमगा में जुआ खेलते हुए 06 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जुआरियों से नगदी ₹28,600 एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया है। आरोपी जुआरियों के विरूद्ध थाना सिमगा में छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।

आरोपी जुआरियों के नाम

1. राजकिशोर कसेर उम्र 36 वर्ष निवासी शीतला पारा सिमगा थाना सिमगा

2. सीताराम टोण्डे उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम हरिनभट्ठा थाना सिमगा

3. भुनेश्वर देवांगन उम्र 22 वर्ष निवासी शीतला पारा सिमगा थाना सिमगा

4. चंद्रशेखर खंडेलवाल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम दुलदुला थाना सिमगा

5. भंवरलाल जैन उम्र 35 वर्ष निवासी शीतला पारा सिमगा थाना सिमगा

6. संतोष साहू उम्र 45 वर्ष निवासी किल्ला पारा सिमगा थाना सिमगा  

Crime