अपराह्न 01:00 बजे गम्हरिया में हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों से करेंगे मुलाकात.
जशपुर. 23 अप्रैल 2025 : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका 24 अप्रैल को जशपुर के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। अपने इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान वे न केवल जिला अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे, बल्कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसे पर्यावरणीय अभियानों में भी भाग लेंगे। इसके साथ ही वे गम्हरिया में लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद कर योजनाओं के प्रभाव का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करेंगे।
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका 24 अप्रैल को जशपुर प्रवास पर रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान वे अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 10:50 बजे पुलिस रक्षित मैदान के हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचेंगे। जिसके बाद वे 11:00 बजे जिला पंचायत जशपुर में वे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण करेंगे और सभाकक्ष में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत वे अपराह्न 01:00 बजे गम्हरिया में हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राही से मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात दोपहर के भोजन के उपरांत वे 02:20 बजे जिला बलरामपुर हेतु रवाना होंगे।