श्रीमती भावना गुप्ता (भापुसे) ने किया पुलिस अधीक्षक जिला बलौदाबाजार-भाटापारा का पदभार ग्रहण.
बलौदाबाजार-भाटापारा. 22 अप्रैल 2025 : भारतीय पुलिस सेवा की 2014 बैच की अधिकारी श्रीमती भावना गुप्ता ने 22 अप्रैल 2025 को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। अपने अनुभव और सशक्त नेतृत्व क्षमता के साथ उन्होंने जिले में बेहतर पुलिसिंग, अपराध नियंत्रण और त्वरित न्याय व्यवस्था की प्राथमिकता तय की है। उनके नेतृत्व में जनता को अनुशासित, संवेदनशील और सशक्त पुलिस तंत्र की अपेक्षा है। नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भापुसे) द्वारा आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के पुलिस अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण किया गया। श्रीमती भावना गुप्ता भारतीय पुलिस सेवा वर्ष 2014 बैच की अधिकारी हैं तथा इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर, सरगुजा, बेमेतरा एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के पद पर पदस्थ रही हैं। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों से परिचय प्राप्त कर उनके अधीनस्थ थाना-चौकियों की जानकारी लेते हुए क्षेत्र की गतिविधियां एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की गई। उनके द्वारा बेसिक पुलिसिंग को और अधिक मजबूत करने, अपराधों की रोकथाम एवं निराकरण करने की दिशा में त्वरित कार्य करने का निर्देश दिया गया। श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा अपने उद्बोधन में अनुशासन का पूर्ण रूप से पालन करते हुए, पूरी तत्परता एवं तन्मयता के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, एसडीओपी बलौदाबाजार श्रीमती निधि नाग, एसडीओपी भाटापारा श्री तारेश साहू, एसडीओपी कैंप कसडोल श्री कौशल किशोर वासनिक, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री राजेश श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक अजाक सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय, रक्षित निरीक्षक उषा ठाकुर, जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी व जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।