पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मादक पदार्थ खरीदी बिक्री में लिप्त 14 व्यक्ति गिरफ्तार, भेजे गए जेल

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मादक पदार्थ खरीदी बिक्री में लिप्त 14 व्यक्ति गिरफ्तार, भेजे गए जेल

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के नेतृत्व में रायगढ़ में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार में लिप्त लोगों पर कल शाम तगड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस को मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर शहर के अलग-अलग इलाकों में दबिश दी गई, जहां से मादक पदार्थ की खरीदी-बिक्री में लिप्त 14 व्यक्तियों को पकड़ा गया। सभी पर कानूनी एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया है। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य व्यक्तियों पर भी प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया है।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर बीट आरक्षक अपने बीट पर अवैध गतिविधियों की सूचनाएं एकत्र की जा रही है जिस पर कल शाम सीएसपी आकाश शुक्ला के नेतृत्व में योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही की गई।

नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला ने अनावेदकों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ आगे भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये हैं वो चेहरे जो अब सलाखों के पीछे हैं

कोतवाली क्षेत्र-

1. बैजनाथ सारथी (55 साल) जोगीडिपा रायगढ़, 

2. मुन्ना सोनी  (55 साल) लक्ष्मीपुर रायगढ़

3. विकास बैरागी (22 साल) लक्ष्मीपुर पता छातामुडा चौक जूटमिल, 

4. गणेश सिदार (19 साल) लक्ष्मीपुर, पता छातामुडा चौक

5. मोहित निषाद (24 साल) लक्ष्मीपुर, पता छातामुडा चौक

6. धनेश्वर प्रसाद कुर्रे (34 साल) इंदिरानगर पूछापारा

7. मोहम्मद करीम (40 साल) इंदिरा नगर थाना कोतवाली

चक्रधरनगर क्षेत्र-

 1. रमेश दास महंत (50) अंबेडकर आवास थाना चक्रधरनगर ।

जूटमिल क्षेत्र –

1. मारकंडेय यादव (21 साल) राजीव गांधी नगर

2. भानु वर्मा (60 साल) कयाघाट मुक्तिधाम

3. अजय भट्ट (47 साल) सोनूमुडा देवार पारा,

4. संजय भट्ट (24 साल) निगम कॉलोनी जूटमिल,

5. बबलू साहू (36 साल) एफसीआई गोदाम के पास जूटमिल,

6. अजय यादव (24 साल) बाजीनपाली थाना जूटमिल

इस सघन अभियान में शामिल अधिकारी:- 

कार्यवाही में साइबर सेल डीएसपी अनिल विश्वकर्मा, निरीक्षक प्रशांत राव, अमित शुक्ला, उपनिरीक्षक ऐनु देवांगन, मनीष कांत, थाना कोतवाली, जूटमिल, चक्रधरनगर, साइबर सेल का स्टाफ शामिल था।

Crime