ONLY 777 बेटिंग एप से ऑन लाईन सट्टा संचालित करते सटोरिया टिकेश्वर चन्द्राकर गिरफ्तार

ONLY 777 बेटिंग एप से ऑन लाईन सट्टा संचालित करते सटोरिया टिकेश्वर चन्द्राकर गिरफ्तार

रायपुर : पुलिस महानिरीक्षक महोदय रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 19.04.2025 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत खमतराई चौक के पास एक व्यक्ति आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान अपने मोबाईल फोन में ऑन लाईन सट्टा संचालित कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ मंे व्यक्ति ने अपना नाम टिकेश्वर चन्द्राकर निवासी धनलक्ष्मी नगर भनपुरी खमतराई का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान ONLY 777 बेटिंग एप आई डी के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा संचालित करना पाया गया।

जिस पर आरोपी टिकेश्वर चन्द्राकर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त एक नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम 1000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 362/25 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – टिकेश्वर चन्द्राकर पिता स्व. रामकुमार चन्द्राकर उम्र 21 साल साकिन धनलक्ष्मी नगर भनपुरी थाना खमतराई।

कार्यवाही में निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी खमतराई, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक सतीश पुरिया, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, आर. अविनाश देवांगन, हिमांशु राठौड़, संदीप सिंह, वीरेन्द्र बहादुर सिंह तथा थाना खमतराई से उप निरीक्षक प्रहलाद राठौर की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Crime