कार्यक्रम में ग्रामीणों को अपराध, साइबर ठगी, नशा व यातायात नियमों को लेकर किया गया जागरूक.
रायगढ़. 20 अप्रैल 2025 : रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा ग्रामीणों को अपराध, साइबर ठगी, नशा और यातायात नियमों को लेकर जागरूक करने के लिए जनचौपाल का आयोजन किया गया। इस पहल के माध्यम से ग्रामीणों को कानून की जानकारी, आत्मरक्षा के उपाय और संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्टिंग के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस ने चौपाल के जरिए न केवल जनसंवाद स्थापित किया बल्कि अपराधों की रोकथाम में समुदाय की सक्रिय भूमिका को भी बढ़ावा दिया।

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम खम्हार और मिरीगुड़ा में “पुलिस जन चौपाल” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को अपराध, साइबर ठगी, नशा, व यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ने चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समाधान के सुझाव दिए। इसके साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और जनता के बीच समन्वय को मज़बूत करने की बात कही गई।
जन चौपाल में मुख्य बिंदुओं पर जागरूकता दी गई –
1. यातायात नियमों का पालन – हेलमेट पहनने और सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील।
2. नाबालिगों से जुड़े अपराध – पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी गई, जिससे लोग सतर्क रहें और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
3. साइबर क्राइम से बचाव – डिजिटल अरेस्ट, फेक लिंक, अनजान कॉल/रिक्वेस्ट और ऑनलाइन धोखाधड़ी से सतर्क रहने की समझाइश।
4. अवैध शराब बिक्री पर रोक – अवैध शराब न बेचने और नशे में वाहन न चलाने की सख्त हिदायत।
5. संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को दें – गांव में अजनबी, फेरीवाले या सोना-चांदी चमकाने के बहाने घूम रहे लोगों की सूचना पुलिस को देने की अपील।
6. ठगी से बचाव – ग्रामीणों को सस्ते सामान या लालच में आकर ठगों के झांसे में न आने की सलाह दी गई।
चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और आश्वासन दिया कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देंगे। थाना प्रभारी द्वारा स्वयं का और बीट आरक्षकों का संपर्क नंबर भी ग्रामीणों से साझा किया गया। थाना प्रभारी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम और सतत पेट्रोलिंग के माध्यम से लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। पुलिस टीम ग्रामीणों तक पहुंचकर सीधे संवाद कर रही है ताकि अपराधों को जड़ से रोका जा सके।