जशपुर, 2 अक्टूबर / गांधी जयंती के अवसर पर आज जिला में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार की दिशा निर्देश में आज जशपुर जिले के महिला बाल विकास विभाग, मछली पालन विभाग, कोषालय, क्रेड़ा विभाग,रेशम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग शिक्षा विभाग,विघुत विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारीयों और कर्मचारियों ने अपने कार्यालय की साफ सफाई की और प्रतिदिन अपने परिसर को साफ रखने की शपथ ली।