पुलिस की तत्परता से खुला बड़ा मामला : प्रैक्टिकल देने निकली नाबालिग से दरिंदगी, नाबालिग से दुष्कर्म कर भागा युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

पुलिस की तत्परता से खुला बड़ा मामला : प्रैक्टिकल देने निकली नाबालिग से दरिंदगी, नाबालिग से दुष्कर्म कर भागा युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

अंबिकापुर.17 अप्रैल 2025 : सरगुजा पुलिस द्वारा नाबालिग सम्बन्धी अपराधों में सम्मिलित आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धर पकड़ की जा रही हैं।  इसी क्रम में मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी दिनांक 15 अप्रैल 2025 को थाना बतौली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्रार्थी की छोटी बहन दिनांक 15 अप्रैल 2025 को प्रैक्टिकल परीक्षा देने गयी थी, जो शाम तक वापस नहीं आई हैं। आस-पड़ोस, रिश्तेदारों में पता तलाश करने पर भी पता नहीं चल रहा हैं, नाबालिग का मोबाइल नंबर भी बंद बता रहा था। शाम को प्रार्थी के मोबाइल पर अन्य मोबाइल नंबर से मैसेज आया कि नाबालिग को ग्राम सेदम का लक्ष्मीकान्त वैष्णव जबरन कहीं ले जा रहा हैं, शायद बैकुंठपुर में होना बताया गया था। प्रार्थी द्वारा शंका व्यक्त की गई हैं कि प्रार्थी की नाबालिग बहन को ग्राम सेदम का लक्ष्मीकान्त वैष्णव भगा कर ले गया हैं। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बतौली में अपराध क्रमांक 44/24 धारा 137 (2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा नाबालिग का पता तलाश किया जा रहा था, पता तलाश के दौरान नाबालिग को अनूपपुर रेलवे स्टेशन से आरोपी लक्ष्मीकान्त वैष्णव के कब्जे से बरामद कर नाबालिग को दस्तायाब कर मामले के आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम लक्ष्मीकान्त वैष्णव आत्मज योगेश चंद्र वैष्णव उम्र 23 वर्ष साकिन सेदम बाबापारा थाना बतौली का होना बताया गया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर पीड़िता को भगा कर ले जाकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी/15/डीजेड/7080 बरामद किया गया हैं। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में 87, 64(ए) बी.एन.एस. एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 जोड़कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।

Crime