अम्बिकापुर/ नवीन क़ानूनो के लागू होने के पश्चात से ही सरगुजा पुलिस द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं विवेचको कों नवीन क़ानून की सम्बंधित धाराओं की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से प्रदान की जा रही हैं इसी क्रम मे रक्षित केंद्र के सभाक़क्ष मे आयोजित 06 दिवसीय नवीन क़ानून सम्बन्धी प्रशिक्षण कार्यशाला का आज समापन किया गया, प्रशिक्षण मे सहायक जिला अभियोजन अधिकारियो, पुलिस अधिकारियो द्वारा जिले के विवेचको कों 03 नये क़ानून की जानकारी से अवगत कराया गया, नवीन क़ानून संहिता 01 जुलाई 2024 से पूरे देश मे प्रभावी की गई हैं, जिसमे भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम का क्रियान्वयन किया गया हैं, पुराने क़ानूनो से नये क़ानून कों और अधिक प्रभावी एवं नागरिक हितैषी बनाया गया हैं, नागरिको कों नये क़ानून मे कई सुविधाएं प्रदान किया गया हैं।
पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों कों नये क़ानून के तहत बेहतर विवेचना कर दोषसिद्धि का प्रतिशत बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा किया गया, प्रत्येक प्रकरण मे फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के महत्त्व कों बताते हुए विवेचको कों जानकारी दिया गया कि किसी भी घटनास्थल का मौका जांच करते समय एवं जप्ती करते समय फोटोग्राफी एवं विडिओग्राफी करना नितांत आवश्यक बताया गया, जिससे मौक़े से सम्बंधित साक्ष्य कों एकत्रित किया जा सके एवं न्यायालय के समक्ष पेश किया जा सके, एफएसएल टीम के पहुंचने से पूर्व साक्ष्य संकलन के तरीको पर भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया, प्रत्येक प्रशिक्षण दिवस मे सहायक जिला अभियोजन अधिकारियो द्वारा पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों कों प्रशिक्षण के दौरान भारतीय न्याय सहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के निहित प्रावधानो एवं धाराओं का विस्तार से उल्लेख किया गया, विधिक विशेषज्ञ द्वारा भारतीय न्याय संहिता के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए बताया गया कि नवीन क़ानून नागरिक केन्द्रित एवं कल्याणकारी अवधारणा से बनाई गई हैं, क़ानून मे प्राथमिकता का निर्धारण कर महिला सुरक्षा एवं न्याय पर केंद्रित किया गया हैं, आतंकवाद, संगठित अपराध, पीड़ित केन्द्रित कानूनी प्रावधान सहित अनुसंधान में वैज्ञानिक तकनीक, डिजीटल एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य का प्रावधान किया गया हैं, 06 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला मे सरगुजा पुलिस के कुल 812 पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों कों प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण शिविर के दौरान रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, एडीपीओ अल्बर्ट टोप्पो, श्रीमती जितेश्वरी सोनवानी, नटराज पाण्डेय, कु. अश्वनी ठाकुर, विकास कुमार श्रीवास्तव, राजेश सिंह, श्रीमती श्रुति कांबले, जितेंद्र नारायण सिंह कुर्रे, सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।