जशपुर : मोर दुआर साय सरकार महाभियान के तहत आवास सर्वे करने जिला पंचायत सीईओ पहुंचे हितग्राहियों के घर

जशपुर : मोर दुआर साय सरकार महाभियान के तहत आवास सर्वे करने जिला पंचायत सीईओ पहुंचे हितग्राहियों के घर

घर पहुंच सर्वे कर 20 से अधिक पात्र हितग्राहियों का आवास प्लस के तहत किया चिन्हांकन

जिले में 15 से 30 अप्रैल तक चलेगा मोर दुआर – साय सरकार महाभियान

जशपुर, 16 अप्रैल 2025/ पूरे राज्य में ऐसे ग्रामीण परिवार जिन्हें अब तक आवास योजना के अंतर्गत पक्का आवास प्राप्त नहीं हुआ उन्हें लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर मोर दुआर साय सरकार महाभियान का आयोजन 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया जा रहा है। इसके माध्यम से शासन का उद्देश्य है कि प्रत्येक पात्र ग्रामीण परिवार को अपना पक्का और सुरक्षित घर प्राप्त हो सके।

जिसके लिए जशपुर जिले के गांव गांव में कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार को जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने भी अभियान में भाग लेते हुए जनपद पंचायत जशपुर के ग्राम बालाछापर में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत चल रहे सर्वेक्षण के लिए हितग्राहियों के घर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों के बीच पहुंच हितग्राहियों से चर्चा की तथा उन्हें विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होनें ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित भी किया। उन्होंने आवास प्लस 2.0 के एप्लिकेशन में पात्र हितग्राहियों की जानकारी अपलोड कर हितग्राहियों को उसकी जानकारी दी गयी। उन्होंने बालाछापर में 20 से अधिक लोगों के घर पहुंच सर्वे का कार्य किया।

ज्ञात हो कि मोर दुआर साय सरकार महाभियान के तहत मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने स्वयं बस्तर जिले के ग्राम घाटपदमपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए ग्रामीणों के घर पहुंच कर सर्वे कार्य करते हुए प्रदेशव्यापी महाभियान का शुभारंभ किया था। इस महाभियान में राज्य के प्रत्येक गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस 2.0 के हितग्राहियों के सर्वेक्षण का कार्य पूरा किया जाएगा, ताकि योजनांतर्गत आवास की स्वीकृति एवं निर्माण कार्य कराया जा सके। यह महाभियान तीन चरणों में संचालित होगा। पहले चरण में 15 से 19 अप्रैल के बीच जिला और ब्लॉक स्तर पर एवं दूसरे चरण में 20 से 28 अप्रैल तक सभी ग्रामों में ग्राम सभाएं आयोजित कर घर-घर जाकर पात्र परिवारों का सर्वेक्षण किया जाएगा। तीसरे चरण में 29 और 30 अप्रैल को सभी सर्वेक्षणों की पुष्टि, ग्राम सभा की स्वीकृति और सत्यापन कर अंतिम रिपोर्ट तैयार कर राज्य कार्यालय को प्रेषित की जाएगी।

Jashpur