एक देश एक चुनाव से समय, श्रम व धन की होगी बचत.
2024 में चुनाव पर खर्च हुए 1.35 लाख करोड़, अब जरूरी है ‘एक देश, एक चुनाव’
रायपुर. 14 अप्रैल 2025 : एक राष्ट्र एक चुनाव के संदर्भ में आज भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला ग्रामीण की वर्चुवल बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत में लगातार हो रहे बदलाव की श्रृंखला में अब देश ‘एक देश-एक चुनाव’ की ओर कदम बढ़ा रहा है. अब समूचा देश बार बार के चुनाव से मुक्ति चाहता है.
उन्होनें कहा कि दिनोंदिन चुनावी खर्चे बढ़ते जा रहे है. 2024 के लोकसभा चुनाव में 1.35 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए जबकि 2019 के चुनाव में 60000 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। श्री बजाज ने कहा कि एक देश एक चुनाव से समय, श्रम व धन की बचत होगी. उन्होनें कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि सभी पंचायतों में जाकर जनजागरण करें, जिससे इस बदलाव के लिए गांव-गांव से राष्ट्रपति तक प्रस्ताव पहुंच सके। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम नारंग ने की।