घनघोर घने जंगल के करडेगा बालक छात्रावास में जशपुर कलेक्टर ने बच्चों के साथ रात्रि में रहकर किया भोजन जानी शैक्षणिक गतिविधियां

घनघोर घने जंगल के करडेगा बालक छात्रावास में जशपुर कलेक्टर ने बच्चों के साथ रात्रि में रहकर किया भोजन जानी शैक्षणिक गतिविधियां

सुबह ग्रामवासियों के साथ किया गया योगाभ्यास

स्कूल परिसर के नए भवन के लिए विघुत सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश

ग्रामवासियों ने कलेक्टर से गणित, रसायन, संस्कृति कृषि शिक्षकों की गई मांग

कलेक्टर ने बच्चों के साथ खेला वालीबाल और बैडमिंटन

जशपुर 12 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार कलेक्टर रोहित व्यास ने जशपुर जिले के दुलदुला विकास खंड के घनघोर घने जंगलों के बीच बसे गांव करडेगा में शुक्रवार को शासकीय बालक छात्रावास बच्चों के साथ में रात्रि में रूककर बच्चों की शिक्षा, भोजन और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया साथ ही ग्रामवासियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली।

कलेक्टर ने अगली सुबह शनिवार को ग्रामवासियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर श्रमदान करके बाजार डांड़ की साफ सफाई की और ग्रामवासियों और बच्चों के साथ योग अभ्यास किया उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योग करना चाहिए जिससे शरीर में दिनभर फूर्ति बनी रहती है। कलेक्टर ने स्कूल मैदान में बच्चों के साथ बालीबाल, बैडमिंटन खेलकर बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया।

कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करडेगा का निरीक्षण किया और बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी। शिक्षकों की उपस्थिति बच्चों की नियमित उपस्थिति की भी जानकारी ली गई। कलेक्टर ने स्कूल के भौतिक कक्ष ,रसायन कक्ष , पुस्तकालय कक्ष ,खेल सामग्री की जानकारी ली। स्कूल के प्राचार्य श्री गीता प्रसाद मधुकर ने बताया कि स्कूल में आस पास के लगभग 225 बच्चे पढ़ाई करते हैं। स्कूल में 14 शिक्षक है। उन्होंने नया भवन के लिए विघुत सुविधा और स्कूल में गणित, कृषि, संस्कृति, रसायन विज्ञान के शिक्षकों की मांग की शिक्षक ने बताया कि स्कूल के 143 बच्चों का अपार आई डी नहीं बन पाया है।

इस अवसर पर एसडीएम नंदजी पाण्डेय जनपद पंचायत सीईओ और जनप्रतिनिधिगण और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Jashpur