कलेक्टर रोहित व्यास और जनप्रतिनिधियों ने करडे़गा में किया श्रमदान, दिया स्वच्छता और स्वास्थ्य का संदेश

कलेक्टर रोहित व्यास और जनप्रतिनिधियों ने करडे़गा में किया श्रमदान, दिया स्वच्छता और स्वास्थ्य का संदेश

कलेक्टर ने कहा गांव स्वच्छ और सुंदर रहेगा तो नहीं फैलेगी बीमारी

जशपुर 12 अप्रैल 2025/ स्वच्छता श्रमदान जनपद पंचायत दुलदुला के ग्राम पंचायत करड़ेगा कलेक्टर रोहित व्यास और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों के सहयोग से श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया गया है।

करडे़गा बाजार डांड में अधिकारियों और ग्रामवासियों ने परिसर की साफ सफाई की

कलेक्टर रोहित व्यास ने ग्रामवासियों को आग्रह किया कि ऐसे ही अपने गांव स्वच्छ और सुंदर बनाए गांव साफ सुथरा रहेगा तो बीमारियां नहीं फैलेगी लोग बीमार नहीं होंगे और लोगों को डाक्टरों के पास भी जाना नहीं पड़ेगा। सभी लोगों को अपने दैनिक दिनचर्या में स्वच्छता और योग को भी शामिल करना चाहिए। योग से शरीर और मन स्वस्थ रहता है। थकान कम लगेगा और दिनचर्या व्यवस्थित हो जाती है।

Jashpur