अब लर्निंग लाइसेंस पाना हुआ आसान! 16 अप्रैल को जशपुर के रनपुर स्कूल में लगेगा ऑन-स्पॉट लर्निंग लाइसेंस शिविर

अब लर्निंग लाइसेंस पाना हुआ आसान! 16 अप्रैल को जशपुर के रनपुर स्कूल में लगेगा ऑन-स्पॉट लर्निंग लाइसेंस शिविर

जशपुर, 11 अप्रैल 2025/ कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार आम जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए एवं सड़क सुरक्षा में जागरूकता लाने के प्रयास के तहत 16 अप्रैल दिन बुधवार को बगीचा विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रनपुर में लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया गया है।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति किसी भी लोकसेवा केन्द्र व च्वाईस सेंटर से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है अथवा परिवहन विभाग की वेबसाइट parivahan.gov.in से स्वयं भी ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं एवं 11 अप्रैल का स्लॉट (एपॉईन्टमेंट) लेकर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रनपुर में अपने आवेदन के साथ उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ ले सकते है।

Jashpur